बेमौसम बारिश की वजह से नेपाल में हालात बिगड़ रहे है, इस गंभीर स्थिति को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि देश में आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्यों में मदद के लिए उनकी सरकार वैश्विक मदद मांगने में संकोच नहीं करेगी। जानकारी के मूताबिक यहां पर अब तक कम से कम 111 लोगों की जान प्राकृतिक आपदा के कारण जा चुकी है। वहीं तीन प्रांतों में करीब 7.2 अरब नेपाली रुपये मूल्य की धान की फसल नष्ट हो गई है ।