डेंगू का कहर थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। दून औरआस-पास के क्षेत्रों में डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता बढ़ी है। शुरुआत में जहा कुछ क्षेत्रों में ही डेंगू का प्रभाव था वह अब जगह-जगह अपना असर दिखाने लगा है। सोमवार को भी दून में सात और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं, जिसके बाद जनपद में अब तक डेंगू के 88 मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि अभी तक डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिन तीन महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हुई है वह तरुण विहार, जाखन व घटाघर की निवासी हैं। इनकी उम्र से 50 से 66 वर्ष के बीच है। वहीं जागृति एन्कलेव में चार वर्षीय बच्चे में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आदर्श नगर निवासी 19 वर्षीय युवक, त्यागी रोड निवासी 26 वर्षीय युवक व इंदिरापुरम निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति में भी डेंगू की पुष्टि हुई है।