सूडान में तख्तापलट की आशंका की बात सामने आ रही है । प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक को सोमवार तड़के सैन्य बलों ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी है। मीडिया सलाहकार ने बताया कि सुबह-सुबह यहां की फौज ने प्रधानमंत्री हमदोक को घर में हाउस अरेस्ट कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि सैन्य बलों ने सोमवार को कम से कम पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया, जबकि सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन पार्टी ने जनता से संभावित तख्तापलट के विरोध में सड़क पर उतरने का आग्रह किया है।