मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर अफगानिस्तान से लौटे प्रदेश के 56 नागरिकों के साथ बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन संघर्ष के बाद वापस वतन लौटे प्रदेश के नागरिकों का वो स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से उत्तराखंडवासियों की सकुशल वापसी के लिये वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी आभार किया। उन्होंने कहा कि अभी तक 400 से अधिक लोगों की उत्तराखंड वापसी हो चुकी है। लौटे लोगों के स्वास्थ्य और स्वरोजगार की समस्याओं के समाधान का भी रास्ता तलाशा जाएगा।