देश में बढ़ी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों का योग गुरु बाबा रामदेव ने एक तरह से बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि आज अलग-अलग आर्थिक चुनौतिया हैं, सरकार को भी सरकार चलानी है, उसके लिए वो टैक्स नहीं हटा पा रहे हैं.
दरअसल, बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. वो कांग्रेस सरकार के समय किए गए एक ट्वीट को लेकर अभी निशाने पर हैं. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि कालाधन वापस आए तो पेट्रोल 30 रुपए में मिलेगा.