आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आज देहरादून में एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि, आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे रोजगार गारंटी अभियान से जुडकर अब तक महज 16 दिनों में 3,55,887 बेरोजगार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। आम आदमी पार्टी की बिजली गारंटी योजना की सफलता के बाद, आप पार्टी के 7 हजार कार्यकर्ता प्रदेश के गांव गांव जाकर रोजगार गारंटी योजना पहुंचा रहे हैं ,जिन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में
अल्मोड़ा 26486
बागेश्वर 10845
चमोली 11567
चंपावत 7201
देहरादून 60129
हरिद्वार 59402
नैनीताल 30608
पौड़ी 25418
पिथौरागढ़ 11728
रुद्रप्रयाग 7569
टिहरी 23583
यूएस नगर 67879
युवा आप के रोजगार गारंटी अभियान से जुड़ चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार की 6 घोषणाओं के बाद आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने कुंमाऊ की 9 विधानसभाओं में पहले चरण में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जिसमें सैकडों युवाओं के साथ आम जनता ने उनको अपार जनसमर्थन दिया। और अब ये यात्रा अन्य सभी विधानसभाओं में सुचारु रुप से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि, इस अभियान से प्रदेश के युवाओं को काफी उम्मीदें हैं और औसतन प्रतिदिन इस योजना में 22000 युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि, आप के 7000 से ज्यादा कार्यकर्ता इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में घर घर जाकर इस अभियान को पहुंचा रहे हैं। शुरुआती 6 दिनों में आप कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में 4378 रोजगार अधिकार सभाएं की हैं और लगातार सभाएं आयोजित कर लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि सभी 70 विधानसभाओं में आप कार्यकर्ता कैनोपी लगाकर भी युवाओं के पंजीकरण कर रहे हैं। इस अभियान से जुडने के लिए 7669100300 पर मिस कॉल करके भी आप इस अभियान से जुडने के साथ ही www.kejriwalrojgarguaranttee.com पर भी पंजीकरण करवा कर जुड सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि, आपदाग्रस्त इलाकों में आप पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आपदा पीडितों की मदद कर रहे हैं। आप पार्टी के नेता लगातार लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। आप कार्यकर्ता कहीं राशन बांट रहे हैं ,तो कहीं दवाइयों के साथ जरुरी सामान बांटा जा रहा है।