गोपेश्वर: चमोली जिले की नीति-मलारी घाटी में भारी बर्फबारी के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। छह दिन बाद भी सीमा सड़क संगठन की ओर से तमक में जोशीमठ-मलारी हाईवे को नहीं खोला जा सका है। इससे सीमांत क्षेत्र के एक हजार से अधिक ग्रामीण अभी भी गांवों में ही फंसे हुए हैं। इनमें शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हैं, जिनकी सीमांत गांवों के विद्यालयों में ग्रीष्मकाल के दौरान तैनाती हुई थी। कुछ ग्रामीण तो नीति व अन्य गांवों से पैदल ही निचले इलाकों की ओर पहुंच रहे हैं। सड़क बंद होने के कारण नीति, गमशाली, बाम्पा सहित अन्य गांवों में वाहन फंसे हुए हैं। अगर जल्द सड़क नहीं खुलती है तो ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।