कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से संपादित होने वाली विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सपष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास के कामों में कतई ढ़िलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए सपष्ट किया कि समस्त योजनाएं समय प्रारम्भ हों और निमार्ण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कैबिनेट मंत्री ने अपनी बैठक में ये साफ कर दिया की यदि निमार्ण कार्यों के पूरा होने में देरी होती है या फिर कार्यों की गुणवत्ता की शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाऐगी।