उत्तराखंड मानसून सत्र: दूसरे दिन पटल पर रखे गए ये 7 विधेयक – The Hill News

उत्तराखंड मानसून सत्र: दूसरे दिन पटल पर रखे गए ये 7 विधेयक

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र दूसरा दिन विपक्ष के हंगामें के साथ शुरू हुआ। कांग्रेस के विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धरने पर बैठे विधायकों से मुलाकात कर उनका धरना समाप्त कराया। वहीं आज सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन के पटल पर 7 विधेयक रखे गए-

आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय, संशोधनद्ध विधेयक
डीआइटी विश्वविद्यालय, संशोधनद्ध विधेयक
उत्तराखंड माल और सेवा कर, संशोधनद्ध विधेयक
हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, संशोधनद्ध विधेयक
उत्तराखंड फल पौधशाला, विनियमनद्ध विधेयक
उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान, संशोधनद्ध विधेयक
उत्तराखंड विनियोग (2021.22) का अनुपूरकद्ध विधेयक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *