खबर अमेरिका से है जहां 20 साल की एक लड़की ने हॉट डॉग खाते-खाते इस दुनिया को अलविदा कह दिया । दरअसल मैडलिन मेडी नाम की यह लड़की अमेरिका की यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर हॉट डॉग खाने की एक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थी, बताया जा रहा है कि हॉट डॉग खाते-खाते लड़की का गला चोक हो गया और उसकी सांसे रुक गई।मैडलिन को दुर्घटना के तुरंत बाद बोस्टन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. । डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद भी मैडलिन की जान नहीं बच सकी और दुर्घटना के अगले ही दिन उसकी मौत हो गई । इस दर्दनाक हादसे के बाद मैडलिन के परिवार समेत उसे जानने वाले सभी लोग स्तब्ध रह गए ।