उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद कार्यमंत्रणा की बैठक हुई। बैठक में सत्र के दूसरे दिन आने वाले विधेयक पर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में प्रश्नकाल चलेगा और प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के साथ सत्तापक्ष के विधायकों के प्रश्नों को भी लिया जाएगा। कार्यमंत्रणा की बैठक में तय हुआ है कि सदन में उच्च शिक्षा कृषि और शहरी विकास से जुड़े तकरीबन 7 विधेयकों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। जिसमें आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021, डीआईटी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021, उत्तराखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2021, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक आदी शामिल हैं।