Cricket: मसूरी में ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी, रैना समेत कई सितारों ने की शिरकत

खबरें सुने

मसूरी: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी में मसूरी में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के कई सितारों का जमावड़ा लगा। शादी समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और खुद ऋषभ पंत भी मौजूद थे।

दो दिन चला समारोह:

शादी समारोह मसूरी के लाइब्रेरी चौक स्थित एक होटल में दो दिन तक चला। मंगलवार को देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि बुधवार को दिन में पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ शादी की रस्में पूरी की गईं। फेरे की रस्म देर शाम तक चली।

सितारों ने किया डांस:

शादी समारोह में धोनी, रैना और पंत ने पंजाबी और हिंदी गानों पर जमकर डांस किया। देर शाम को आतिशबाजी के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर मेहमानों ने भी जमकर ठुमके लगाए। सभी ने नवविवाहित जोड़े साक्षी और अंकित को आशीर्वाद दिया।

 

Pls read:Cricket: एबी डिविलियर्स का तूफानी शतक, 28 गेंदों में ठोके 101 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *