Cricket: रमज़ान में रोज़ा न रखने पर मोहम्मद शमी का जावेद अख्तर ने किया समर्थन – The Hill News

Cricket: रमज़ान में रोज़ा न रखने पर मोहम्मद शमी का जावेद अख्तर ने किया समर्थन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी रमज़ान के महीने में रोज़ा न रखने के कारण विवादों में घिर गए हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उन्हें “अपराधी” तक कह दिया. हालांकि, कई लोगों ने शमी का समर्थन भी किया है, जिनमें प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर भी शामिल हैं.

दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.

जावेद अख्तर ने दिया साथ

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, “शमी साहब, उन कट्टरपंथी मूर्खों की बातों पर ध्यान मत दो जिन्हें दुबई के जलते हुए दोपहर में क्रिकेट के मैदान पर पानी पीने से दिक्कत है. यह उनका काम नहीं है. आप उस महान भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है. मेरी शुभकामनाएं आपके और हमारी पूरी टीम के साथ हैं.”

शमी के परिवार का भी समर्थन

शमी के चचेरे भाई डॉ. मुमताज़ ने भी आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि शमी देश के लिए खेल रहे हैं और जो लोग उन्हें रोज़ा न रखने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं, वे शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि शमी के रोज़ा रखने या न रखने का फैसला व्यक्तिगत है.

मौलाना बरेलवी की आलोचना

मौलाना बरेलवी ने शमी के रोज़ा न रखने को “गुनाह” बताया था और कहा था कि उन्हें “खुदा को जवाब देना होगा”. उन्होंने यह भी कहा कि शमी के इस कदम से लोगों में गलत संदेश जा रहा है.

 

Pls read:Bollywood: ब्रेकअप की खबरों के बीच विजय वर्मा ने शेयर किया ‘पार्टनर्स’ वाला पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *