त्यूणी: हिमाचल प्रदेश काी सीमा से सटे उत्तराखंड के सीमांत त्यूणी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दंपती समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। कार सवार दंपती की बेटी गंभीर रूप से घायल है, उसका हिमाचल प्रदेश के रोहडू स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना से बानपुर गांव में मातम पसरा है।
जौनसार-बावर के सीमांत देवघार खत से जुड़े बानपुर निवासी संजय गुरुवार सुबह परिवार के सदस्यों के साथ भतीजे की नई अल्टो कार से पंद्राणू से बानपुर के लिए निकले। कुछ दूर चलने के बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैराफिट को तोड़कर सीधे दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी।