देहरादून। महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिवस पर रेसकोर्स में बन्नू स्कूल के पास उनके नाम से चौक की स्थापना करने को लेकर हंगामा हो गया। महर्षि वाल्मीकि सेना की ओर से बगैर अनुमति चौराहे पर चबूतरे का निर्माण शुरू कर महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित कर दी गई। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने निर्माण रुकवाया तो महर्षि वाल्मीकि सेना के सदस्य भड़क गए। पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद देर रात तक हंगामा चलता रहा। अंत में आगामी दो नवंबर को महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित करने और चबूतरे के निर्माण का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए।