वाशिंगटन: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ पहले से लागू अतिरिक्त धातु शुल्कों के अलावा होगा। इसका क्रियान्वयन कब से होगा, इसकी जानकारी इस सप्ताह के अंत तक मिलने की उम्मीद है।
कनाडा, ब्राज़ील और मेक्सिको अमेरिका में स्टील आयात करने वाले सबसे बड़े देश हैं, इसके बाद दक्षिण कोरिया और वियतनाम का स्थान है। एल्युमीनियम के मामले में कनाडा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। ट्रंप के इस फैसले से कनाडा और मेक्सिको को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। भारत पर इसका असर ज़्यादा नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत इन धातुओं का ज़्यादा आयात नहीं करता।
न्यू ऑरलियन्स में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ लगाने की भी बात कही। यह टैरिफ किन उत्पादों पर लगेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन ट्रंप ने ज़ोर देकर कहा कि अमेरिका दूसरे देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ के बराबर ही टैरिफ लगाएगा और यह सभी देशों पर लागू होगा।
ट्रंप ने बताया कि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने स्टील पर 25% और एल्युमीनियम पर 10% टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद में कनाडा, मेक्सिको और ब्राज़ील जैसे व्यापारिक साझेदारों को शुल्क-मुक्त कोटा दे दिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस कोटे का विस्तार ब्रिटेन, जापान और यूरोपीय संघ तक कर दिया, जिससे अमेरिकी स्टील मिलों का उपयोग कम हो गया। इसीलिए यह फैसला लिया गया है।
Pls read:US: सुअर की किडनी का इंसान में सफल प्रत्यारोपण, चिकित्सा जगत में बड़ी कामयाबी