बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत (Aryan Khan Drugs Case) पर आज 20 अक्टूबर को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। लेकिन इस बीच आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस का चैट भी एनसीबी को मिला है। चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। मुंबई एनसीबी का कहना है कि उसने आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट कोर्ट में जमा कर दी है.NCB ने दावा किया है कि पुलिस को ड्रग से संबंधित व्हाट्सएप चैट मिली है जो कथित तौर पर आर्यन खान और एक डेब्यू एक्ट्रेस के बीच हुई है। इससे पहले आर्यन के कुछ ड्रग पेडलर के साथ भी चैट्स अदालत को सौंपे गए थे।