प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. आज पीएम मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वे कुशीनगर पहुँच गये हैं.नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान उपस्थित रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यूपी को अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिल जाएगा. इससे राज्य में अधिक पर्यटन और रोजगार के अवसर लाने में मदद मिलेगी. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.”