देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। राज्य में दो दिन तेज बारिश से भारी तबाही हुई है। कुमाऊं क्षेत्र तबाही से सर्वाधिक प्रभावित रहा है, जहां 40 लोगों की मौत हुई है। जबकि छह लोगों की मौत गढ़वाल क्षेत्र में हुई है।