
अमृतसर: कनाडा निवासी एनआरआई श्रद्धालु गुरजीत सिंह ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर की सफ़ाई के लिए एक सुनहरी नाव भेंट की है। श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी केवल सिंह ने अरदास के बाद इस नाव को सरोवर में उतारा। क़रीब ढाई से तीन सौ किलोग्राम वज़न वाली इस नाव पर सुनहरे रंग का पीतल लगा हुआ है। गुरजीत सिंह ने सफ़ाई के लिए सुनहरे रंग के चप्पू भी भेंट किए हैं।
गुरजीत सिंह के भाई मनदीप सिंह बटाला ने बताया कि उनके परिवार की इच्छा थी कि सरोवर में लकड़ी की बजाय सुनहरी नाव हो। इसलिए उन्होंने श्रद्धा के साथ यह पीतल की नाव बनवाई है।

अमृतसर से इस्कॉन श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हुए
अमृतसर से इस्कॉन संस्था के 100 से ज़्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए गए हैं। पूरे देश से इस्कॉन के क़रीब 5000 श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हुए हैं। इस्कॉन के महंत महामंडलेश्वर नवयोगेंद्र स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने अमृत काल में कुंड में स्नान किया। महामंडलेश्वर ने लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और कहा कि महाकुंभ में स्नान करना सौभाग्य की बात है।
Pls read:Punjab: फ़िरोज़पुर में पिकअप और कैंटर की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 15 से ज़्यादा घायल