उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद से ही राज्य के सीएम ने स्थिती को काबू मे रखने के लिए कमान अपने हाथो मे ले ली थी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वंय तो प्रभावित क्षेत्रो के हवाई निरीक्षण पर निकले ही इसके अलावा भी वह सभी जिलाधिकारियों के संपर्क में है और हर पल हालातों का जायजा ले रहे है। सीएम ने अधिकारियों को अतिवृष्टि से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है ताकि उसकी भकपाई की जा सके। उन्होने यात्रा मार्गों पर फंसे यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के भी संबंधित अधिकारियो को आदेश दिए है। सीएम ने प्रदेश की जनता से भी अपील करते हुए धैर्य रखने को कहा है।