
भंडारा (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध कारखाने में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। कारखाने में हुए कई विस्फोटों में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट के बाद इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके मलबे में कई कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है। सात कर्मचारियों की तलाश के लिए बचाव और राहत कार्य जारी है।

नागपुर के रक्षा पीआरओ के अनुसार, बचाव और चिकित्सा दल जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं। भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे ने बताया कि आयुध कारखाने, जवाहर नगर भंडारा में विस्फोट के बाद दमकल और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। हादसे में छत गिरने से कई लोग फंस गए हैं, जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है। मलबे में कुल 12 लोगों के दबे होने की आशंका थी, जिनमें से दो को बचा लिया गया है।
जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े दस बजे कारखाने के एलटीपी सेक्शन में हुआ। उस समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे। इनमें से तीन को जीवित बचा लिया गया है, जबकि पाँच की मौत हो गई है।
Pls read:Delhi: मणिपुर में जेडीयू ने भाजपा से समर्थन वापसा लिया, विपक्ष में शामिल हुए विधायक