
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पौष पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ स्नान के लिए लाखों लोग प्रयागराज पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि सोमवार को डेढ़ करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा, “महाकुंभ 2025 में पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया।”

उन्होंने मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निगम, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया और केंद्र व राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद दिया।
(यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।)
Pls read:Uttarakhand: सीएम धामी ने दी मकर संक्रांति और उत्तरायणी की शुभकामनाएं