कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा के ‘जिन्ना के साथ थे सरदार पटेल’ वाले बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने आज इस बयान पर एक प्रेस वार्ता कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा कि आज अखबारों में छपा है कि दो दिन पहले हुई कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक में कश्मीर को लेकर कुछ सवाल उठे थे। बैठक में कश्मीर को लेकर भ्रम का माहौल बनाया गया। त्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता के इस तरह के विवादित बयान देने का एक ही मकसद है, वह है, गांधी परिवार की विरासत को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए और चाटुकारिता की पराकाष्ठा किस प्रकार बनाई रखी जाए।