
नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म “बदला” के गाने “तौबा तौबा” ने धूम मचा दी थी. इस गाने को करण औजला ने गाया था और विक्की कौशल के डांस स्टेप्स ने इसे और भी लोकप्रिय बना दिया था. लेकिन अब इस गाने पर बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
91 साल की उम्र में भी आशा भोसले अपने सुरों का जादू बिखेर रही हैं. हाल ही में दुबई में एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने “तौबा तौबा” गाना गाया और इसके सिग्नेचर स्टेप्स भी किए. उनके चेहरे के हाव-भाव और डांस देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “आशा भोसले जी ने तौबा तौबा गाना गाया और दुबई के शो में इसका डांस स्टेप भी कॉपी किया, जिसे देखकर मुझे काफी अच्छा लगा.”
करण औजला ने भी आशा भोसले के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आशा जी संगीत की देवी हैं, उन्होंने अभी-अभी तौबा तौबा गाना गाया. एक ऐसे बच्चे का सॉन्ग उन्होंने गाया, जो गांव में पला-बढ़ा है. यह पल मेरे लिए सबसे ज्यादा खास है. मैं सच में आपका काफी आभारी हूं.”
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: भाजपा ने घोषित किए मेयर पद के उम्मीदवार