देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से दूरभाष पर बात कर राज्य में भारी बारिश से पैदा हुई स्थिति के बारे में अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में हिमपात के बाद चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है। वहीं जिलों में हर दो घंटे में बारिश की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री को कहा कि आवश्यकता पड़ने पर केंद्र हर तरह की मदद राज्य को देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।