शर्लिन का राज कुंद्र पर यौन शोषण का आरोप

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की परेशानियां उनका दामन छोड़ने को अभी तैयार नही है। हाल ही मे जेल से बाहर आए राज के साथ ही उनकी पत्नी शिल्पा पर शर्लिन चोपड़ा ने कईं गंभीर आरोप लगाते हुए दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शर्लिन चोपड़ा ने राज और शिल्पा के खिलाफ 14 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराई थी उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी देने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। शर्लिन चोपड़ा ने ये भी बताया है कि 14 अप्रैल 2021 को उन्होंने जुहू पुलिस स्टेशन को यौन शोषण का राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए कहा था। 19 अप्रैल को राज मेरे घर में जबरदस्ती घुस आए थे उन्होंने मुझे केस वापस लेने की धमकी दी थी। शर्लिन ने कहा- उन्होंने मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और कई सारी धमकियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *