
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में श्रीमती नौटियाल ने विधिवत रूप से पद की शपथ ली और विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए तैयार हो गईं। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। नौटियाल के विधानसभा में आगमन से केदारनाथ क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

Pls read:Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सिटी फॉरेस्ट का किया लोकार्पण