देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल एक बार फिर बाइक पर एसएसपी अजय सिंह के साथ शहर की सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा के मद्देनजर पिंक बूथ और पिंक टायलेट के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण का दौरा: सोमवार को डीएम और एसएसपी ने राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा निर्माण और सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, और ड्रेनेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट: डीएम ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक और लालपुल पर पिंक बूथ और लालपुल के पास पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
लाइट के लिए प्रस्ताव: जिन स्थानों पर यातायात लाईट मरम्मत होनी है और जिन चौराहों पर लाईट लगनी है, उनके लिए पुलिस विभाग से प्रस्ताव मांगे गए।
जलभराव से निपटने का प्लान: डीएम ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी और प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर एनएच, लोनिवि और सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने आईएसबीटी चौक पर सड़क का चौड़ीकरण के साथ ही जलभराव से निपटने के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही एनएच और लोनिवि के अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए अगले मानसून से पहले व्यवस्थाए दूरस्थ करने के निर्देश दिए।
Pls read:Uttarakhand: प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी सरकार – मुख्यमंत्री धामी