Uttarakhand: पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की 4 बड़ी घोषणाएं – The Hill News

Uttarakhand: पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की 4 बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देहरादून में शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर सुविधाओं का ऐलान करते हुए 4 महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:

  • आवासीय भवनों के लिए धनराशि: पुलिस कार्मिकों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में रू0 100 करोड़ की राशि आवंटित की जाएगी।

  • पौष्टिक आहार भत्ते में बढ़ोतरी: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 100 रूपये की वृद्धि की जाएगी।

  • वर्दी भत्ते में वृद्धि: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में 3500 रूपये की वृद्धि की जाएगी।

  • उच्च तुंगता भत्ता: 9,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर तैनात पुलिस और एस.डी.आर.एफ. कर्मियों को प्रदान की जा रही उच्च तुंगता भत्ता 200 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रूपये प्रतिदिन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक एवं सामरिक महत्व के दृष्टिगत राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अत्यन्त संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में हमारे पुलिस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस के अन्तर्गत एक त्रिस्तरीय एण्टी नारकोटिक फोर्स का गठन किया गया है। इस वर्ष 1100 से ज्यादा नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 23 करोड़ रुपये के नारकोटिक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के आवासीय स्तर को सुधारने के लिए 150 करोड़ से अधिक की लागत से 380 आवासों का निर्माण किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 42 करोड़ की लागत से 05 पुलिस थानों, 02 पुलिस चौकियों, 02 फायर स्टेशनों और तीन पुलिस लाईनों के प्रशासनिक भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पुलिस के रिस्पॉस टाइम को बेहतर करने के लिए 1105 पुलिस वाहनों की खरीद के लिए मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत पुलिस कार्मिकों के लिए 75 लाख से 1 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 15 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि दिवंगत पुलिस कार्मिकों के परिजनों को प्रदान की जा चुकी है।

 

Pls read:Uttarakhand: पिटकुल ने उत्तराखंड शासन को 11 करोड़ का लाभांश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *