Himachal: शिमला संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने का काम शुरू – The Hill News

Himachal: शिमला संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने का काम शुरू

खबरें सुने

शिमला के संजौली में स्थित अवैध मस्जिद (Sanjauli Masjid Controversy) को लेकर काफी विवाद चल रहा था, लेकिन अब मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की शुरुआत कर दी है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद कमेटी ने तीन मंजिलें तोड़ने के काम में मजदूर लगा दिए हैं। मजदूरों ने छत से टीन शेड उखाड़ना शुरू कर दिया है। मस्जिद कमेटी का कहना है कि मस्जिद गिराने के लिए फंड्स की कमी है इसलिए काम पूरा होने में समय लग सकता है।

मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष लतीफ मोहम्मद की देखरेख में यह काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक फंड की मैनेजमेंट नहीं हुई और काम करने के लिए काफी फंड की जरूरत है इसलिए इसमें तीन से चार महीने का समय लग सकता है।

इससे पहले हाईकोर्ट ने आज नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए कि मामला आठ सप्ताह में निपटाएं। साथ ही स्थानीय लोगों को पार्टी बनाने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया। स्थानीय लोगों ने मामले का जल्द निपटारा और आयुक्त कोर्ट के फैसले पर अमल के आदेश जारी करने के लिए याचिका दायर की थी। नगर निगम आयुक्त के कोर्ट ने पांच अक्टूबर को मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड के आवेदन पर मस्जिद (sanjauli mosque controversy) की तीन अवैध मंजिलें गिराने की अनुमति दी थी।

मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से अनुमति मांगी थी। बोर्ड की अनुमति आने के बाद अब इस काम को शुरू किया गया है।

 

Pls read:Himachal: पेंशनरों को 9 तारीख को पेंशन, सरकार के फैसले से नाराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *