देहरादून। देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित चालंग में निजी संपत्ति में जबरदस्ती घुसने, नुकसान पहुंचाने, सुरक्षाकर्मी को पीटने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर घटना के तीन साल बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय निवासी चालंग सहस्त्रधारा रोड ने बताया कि 11 अक्टूबर 2018 को करीब 150 लोग गेट तोड़कर उनकी निजी संपत्ति में घुसे। आरोपितों ने उनके निजी सुरक्षाकर्मी विजय की पिटाई भी की। इसके बाद जेसीबी मशीन चालू कर संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सांठगांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं की।
वर्ष 2020 में पीडि़त ने इस मामले में एक प्रार्थनापत्र सीसीटीवी फुटेज सहित कोर्ट में दायर किया। जिसके बाद अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसओ राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकेश जोशी निवासी जाखन, योगेश भट्ट, पंकज अग्रवाल निवासी न्यू रोड, राजेंद्र निवासी लक्खीबाग, कीर्ति अग्रवाल निवासी नींबूवाला, आशीष अग्रवाल निवासी जाखन और शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।