ब्रिटिश व्यक्ति ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है । आपको बता दें एलिस नाम के एक ब्रिटिश व्यक्ति ने महज 24 घंटे में 51 अलग-अलग बार और पब में जाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है । एलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें हर बार में अपने साथ एक गवाह रखना अनिवार्य था और इसके साथ ही प्रत्येक बार या पब में कम से कम 4.2 औंस किसी भी पेय के लिए खर्च करना जरूरी थी । पब जाना बेहद पसंद करने वाले इस शख्स ने कहा कहा कि उसने 8 घंटे, 52 मिनट और 37 सेकंड में कुल 51 पबों का दौरा किया ।