माउंट आबू: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजस्थान के माउंट आबू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल समिट-2024’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में उपस्थित सभी विद्वानों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड “देवों की भूमि” है, जहां हर जगह शंकर का वास है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से भी विशिष्ट है और दुनिया भर के लोग यहां आकर स्वयं की खोज करते हैं।
धामी ने कहा कि देवभूमि में हर जगह देवताओं का वास है, हर जगह पहाड़, जंगल, हिम ग्लेशियर और नदियाँ हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के इस सम्मेलन में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है और उन पर बाबा की कृपा और इस स्थान की महत्ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो कई सालों से ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रमों में आते रहे हैं और इस संस्था से जुड़ी बहनों और भाइयों द्वारा जीवन जीने का सरल तरीका लोगों को समझाया जाता है, जिससे आम लोग अपने जीवन को सरल बना सकते हैं।
धामी ने कहा कि आध्यात्मिकता हमें आंतरिक सुख प्रदान करती है और शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण केवल कानूनों से नहीं, बल्कि जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों को शामिल करके ही संभव है।
इस अवसर पर भारत सरकार के रेल एवं फूड प्रोसेसिंग मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, गोरखपुर के सांसद रवि किशन आदि भी उपस्थित रहे।
Pls read:Uttarakhand: धामी सरकार के तीन साल में बनाई 1481 किमी लंबी ग्रामीण सड़क