चाऊमीन खाने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, 6 लोग हुए घायल

चाऊमीन खाने को लेकर कभी खूनी संघर्ष हो सकता है, ऐसा आपने शायद कभी ना सुना होगा। लेकिन ऐसा वाकया उत्तराखंड के अंदर देखने को मिला है, जब रुड़की के झबरेड़ा स्थित बाल्लूपुर गांव में 13 वर्षीय एक युवक ठेले पर चाऊमीन बेच रहा था, कि वही एक युवक से उसका चाऊमीन खाने के दौरान विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए, आनन फानन में सभी घायलों को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर को रेफर किया है। हम आपको बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लूपुर गांव के रहने वाले दलवीर के पुत्र मोहित चाऊमीन और मोमो बेचने का काम करता है। अचानक शाम के समय गांव का रहने वाला युवक प्रवीण अपने कुछ दोस्तों के साथ चाऊमीन खाने आता है, जहां मोहित ने चाऊमीन खत्म होने की बात कही, मोहित की इस बात से प्रवीण और उसके दोस्त काफी नाराज हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *