देशभर में बिजली का संकट गहरा गया है। कोयले की कमी के कारण बिजली आपूर्ति में कमी आ रही है। इसका असर राज्य में भी देखने को मिल रहा है। अगर आंकड़ो की बात करें तो वर्तमान में राज्य को 37 मिलियन यूनिट (3.7 करोड़ यूनिट) बिजली प्राप्त हो रही है लेकिन क्योकि आवश्यकता 41.5 मिलियन यूनिट (4.15 करोड़ यूनिट) बिजली की है इसके कारण 4.5 मिलियन यूनिट (45 लाख यूनिट) बिजली रोजाना कम पड़ रही है। गौरतलब है कि जहां सितंबर के आखिरी सप्ताह तक सेंट्रल पूल से 16.60 मिलियन यूनिट (एमयू) से अधिक बिजली उत्तराखंड को मिल रही थी वहां अब आंकड़ घटकर 14 से 15 एमयू के बीच चला गया है।