लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन शिकायतों के निस्तारण में देर करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों की शिकायतों को लेकर गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्देश:
-
जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामातंरण, पैमाइश, लैंड यूज चेंज, वरासत जैसे मामलों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर किया जाए।
-
माताओं, बहनों व बेटियों की सुरक्षा: योगी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि लव जिहाद, छेड़छाड़ और चेन लूटने की घटनाओं के मामले में बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय की जाएगी।
-
त्योहारों में कानून व्यवस्था: आगामी त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने आम लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं।
-
अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई: उन्होंने कहा कि त्योहारों में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
-
नोडल अधिकारियों की तैनाती: जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती भी शीघ्र ही कर दी जाएगी।
-
वर्षा-बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत: बीते दिनों भारी वर्षा के कारण लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, गोंडा, जालौन, प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में जन-धन की क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने बिना विलंब क्षतिपूर्ति करने और राहत कार्यों में देरी न करने का निर्देश दिया।
-
रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई: मुख्यमंत्री ने रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त करने या रेल दुर्घटना की साजिश के संकेत मिलने पर जोन और रेंज स्तर के पुलिस अधिकारियों को जीआरपी और आरपीएफ बल के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने और शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
-
अवैध पार्किंग पर कार्रवाई: सड़क किनारे मोटरसाइकिल, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो। अवैध बस, टैक्सी व पार्किंग स्टैंडों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
-
मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को सहायता: मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
-
स्वच्छता अभियान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक प्रदेश में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन स्तर पर रोजाना जिलों की समीक्षा की जा रही है। जिलों की प्रत्येक घटना, हर अधिकारी की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जोन और रेंज स्तर के अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्रों में भी ऐसा ही प्रयास करना चाहिए। पुलिस कमिश्नर हर दिन डीजीपी को अपने कमिश्नरेट की रिपोर्ट दें।
Pls read:Uttarpradesh: वंदे भारत में खराबी पर अखिलेश का तंज, “डबल इंजन सरकार में इंजन फेल”uttarp