Uttarakhand: रेस्टोरेंट में डोसे में मिली छिपकली, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल – The Hill News

Uttarakhand: रेस्टोरेंट में डोसे में मिली छिपकली, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल

खबरें सुने

रुड़की: शहर के नीलम टाकीज के पास स्थित साउथ फ्यूजन रेस्टोरेंट में एक डरावना मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने डोसा-सांबर का ऑर्डर किया था, लेकिन प्लेट में सांबर के साथ मरी हुई छिपकली मिलने से हंगामा हो गया।

घटना रविवार दोपहर की है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सांबर डाला, तो उसमें एक मरी हुई छिपकली पड़ी हुई दिखाई दी। इस घटना से परिवार के सदस्य हैरान रह गए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी।

मामला खाद्य सुरक्षा विभाग तक पहुंचने पर, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे कलियर से मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्टोरेंट से सांबर, मसाला डोसा आदि का सैंपल लिया और घटना की जाँच शुरू कर दी।

रेस्टोरेंट संचालक तपेश शर्मा ने इस घटना को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ग्राहक ने केवल कुछ गिरने की शिकायत की थी, और वर्षा में कीड़े आदि का खतरा बना रहता है।

रुड़की सिविल अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा. रजत सैनी के अनुसार, छिपकली आमतौर पर जहरीली नहीं होती है, लेकिन इसकी कई प्रजातियां हैं जो खतरनाक हो सकती हैं। अगर किसी व्यक्ति द्वारा गलती से सामान्य श्रेणी की छिपकली के अवशेष खा लिए जाते हैं, तो उसे उल्टी, चक्कर और जी मिचलाने जैसी परेशानी हो सकती है। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति को तुरंत चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग अब रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ अपर जिलाधिकारी की अदालत में वाद दायर करने की तैयारी कर रहा है।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने हिंदी दिवस समारोह में हिंदी को ‘राष्ट्र की आत्मा’ बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *