नई दिल्ली: अल-कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने वाले बेटे हमजा बिन लादेन फिर से जिंदा पाए गए हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, वह अफगानिस्तान में अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ गुपचुप तरीके से रह रहे हैं, और 450 निशानेबाज बंदूकधारियों की सुरक्षा में हैं।
द मिरर ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तालिबान विरोधी सैन्य गठबंधन ‘नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट’ (एनएमएफ) ने भी स्वीकार किया है कि हमजा और उनके साथी व्यापक हमलों की तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिका ने 2019 में हमजा के मारने का दावा किया था
उत्तरी अफगानिस्तान में ‘प्रिंस ऑफ टेरर’ के नाम से जाने जाने वाले हमजा अपने लाव-लश्कर के साथ छिपे हुए हैं। एनएमएफ की रिपोर्ट 2019 की उन रिपोर्टों के विपरीत है जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिका के हवाई हमले में हमजा मारा गया था।
अमेरिका द्वारा आतंकी घोषित किया गया हमजा
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद कहा जाता है कि आतंकी संगठन की कमान संभालने वाले अल-जवाहिरी के साथ हमजा काम करता था। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों पर हमला करने के हमजा के आडियो व वीडियो संदेश सामने आने के बाद उसे मार गिराया गया था। लेकिन तब उसके मरने का स्थान और तारीख स्पष्ट नहीं किया गया था। अमेरिका द्वारा आतंकी घोषित किए गए हमजा के ईरान में नजरबंद होने की बातें भी सामने आई थीं।
Pls read:Russia: भारत की यूक्रेन-रूस युद्ध में मध्यस्थता की कोशिशें जारी: अजीत डोभाल मॉस्को पहुंचे