Jaipur: उदयपुर में छात्र हत्याकांड: पिता ने जताया गहरी साजिश का अंदेशा – The Hill News

Jaipur: उदयपुर में छात्र हत्याकांड: पिता ने जताया गहरी साजिश का अंदेशा

खबरें सुने

देवराज की मौत के बाद उदयपुर में बवाल, परिवार ने मुआवजे और नौकरी की मांग की

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में पिछले हफ्ते शुरू हुआ बवाल अभी थमा नहीं है। यह बवाल छात्र देवराज पर चाकू से हुए हमले के बाद शुरू हुआ था। बीते शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में देवराज को सहपाठी ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। इलाज के लिए देवराज को उदयपुर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई है।

देवराज के पिता का बयान

इस पूरे मामले में देवराज के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने इसके पीछे गहरी साजिश का अंदेशा जताया है। देवराज के पिता ने कहा, “मुझे न्याय चाहिए। मेरा बेटा चला गया। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हम बेहद दुखी हैं। मैं उसकी वजह से जी रहा था। हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी।”

हत्यारे को सख्त सजा की मांग

देवराज के एक रिश्तेदार ने कहा, “हत्यारे को किशोर नियमों के अनुसार सजा नहीं मिलनी चाहिए। ये नियम अब पुराने हो गए हैं। हत्या क्रूरता से कई गई थी। हमने मुआवजे के रूप में 2 करोड़ की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 51 लाख दिए हैं।”

देवराज का अंतिम संस्कार

देवराज का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। छात्र की मौत के बाद विभिन्न समाजों और संगठनों की ओर से पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई थी। मांग पूरी नहीं होने तक उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बताया जा रहा है कि 51 लाख रुपये मुआवजे, एक नौकरी और परिवार की सुरक्षा के वादे के बाद वह शांत हुए।

 

Pls read:Kolkata murder case: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को घेरा, नेशनल टास्क फोर्स का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *