शेरशाह फिल्म को मिली ‘IMDB’ पर सबसे ज्यादा रेटिंग – The Hill News

शेरशाह फिल्म को मिली ‘IMDB’ पर सबसे ज्यादा रेटिंग

सिध्दार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फील्म शेरशाह इन दिनो काफी सुर्खिया बटोर रही है। कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह दर्शकों को बेहद पसन्द रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इस फिल्म को IMBD पर 8.8 की रेटिंग के मिली है । इसके साथ ही यह फिल्म अब तक कि सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

इस खबर के आने के बाद फिल्म ‘शेरशाह’ की टीम बेहद खुश नजर आ रही है । फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए अपने दर्शकों को शुक्रिया अदा किया है । सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि , ‘दुनिया में मैं आज सबसे ऊपर महसूस कर रहा हूं । ऐसा करने के लिए सचमुच सभी को धन्यवाद. यह आप सभी के लिए है, जो शेरशाह को प्यार और समर्थन दे रहे हैं और इसे मेरे लिए इतना खास और यादगार बना रहे हैं । ‘ इसके अलावा सिद्धार्थ ने फिल्म के IMDB पेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *