रुद्रपुर। रम्पुरा में हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पार्षद पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चार अक्टूबर की सुबह रम्पुरा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान फायरिंग भी की गई थी। जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई थी। इस मामले में महिला पार्षद पूजा कोली ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोप लगाया था कि मोहल्ले के ही कुछ युवक खुलेआम जुआ खेलते हैं। इसकी शिकायत लोगों ने उससे की। जिसके बाद उसने युवकों को समझाने का प्रयास किया। इससे नाराज रम्पुरा निवासी ऋषी पुत्र प्रेम पाल अपने साथियों के साथ जबरन घर में घुस आया और उसके दिव्यांग भतीजे सतीश की पिटाई कर दी। यह देख वह और उसका पति धर्म सिंह कोली बीच बचाव को गए तो आरोपितों ने उन पर भी हमला कर दिया। साथ ही उसके पति धर्म सिंह कोली को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया था।