Uttarakhand: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर – The Hill News

Uttarakhand: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

खबरें सुने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों ने दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कौबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

  • पुलिस दूरसंचार विभाग की नियमावली को अनुमोदन मिल गया है।
  • लावारिश लाशों को अब अगर डीएन के बाद 15 दिन तक कोई क्लेम करके नहीं ले जाएगा तो उन्हें मेडिकल कॉलेज को दिया जाएगा।
  • हरिद्वार मेडिकल कालेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ में खाली पदों को लेकर सीधी भर्ती की जाएगी।
  • सरकारी अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन चार्ज कम किया गया है।सरकारी अस्पताल में एडमिट चार्ज भी कम किया गया है।
  • सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस चार्ज और पैथोलॉजी चार्ज कम किया गया है।
  • विद्यालय शिक्षा विभाग के तहत विद्या समीक्षा केंद्र के तहत 25 पद स्वीकृत हुए।
  • कार्मिक विभाग के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग की नियमावली बनाने को कैबिनेट ने मंजूरी दी।
  • उरेडा विभाग के ढांचे का पुर्नगठन किया गया। 119 से बढ़ाकर 148 पद किया गया।
  • नागरिक उद्यान विभाग के तहत नैनी सैनी एयरपोर्ट का संचालन सरकार करेगी। पहले वायुसना के द्वारा संचालित किए जाने पर सहमति बनी थी।
  • पंतनगर एयरपोर्ट की विस्तार को लेकर 212 हेक्टर भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी मिली।
  • ग्रामीण विकास विभाग के तहत हाउस आफ हिमालय के तहत प्रशासनिक और वित्तीय नियमों को कैबिनेट ने मंजूरी दी।
  • प्रदेश में अब नहीं बना सकेगा कोई चार धाम और बड़े धार्मिक स्थलों के नाम से ट्रस्ट, कैबिनेट ने मामले में नियम बनाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *