Uttarpradesh: चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत, 14 घायल – The Hill News

Uttarpradesh: चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत, 14 घायल

खबरें सुने

गोंडा, 26 अक्टूबर – गोंडा जिले में गोंडा-मनकापुर रेलखंड पर आज एक भीषण रेल हादसा हुआ। चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15904) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।

हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। दोपहर पौने तीन बजे, चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, जिसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेल यात्रियों की सहायता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • लखनऊ – 8957409292

  • गोंडा- 8957400965

  • सीवान – 9026624251

  • छपरा – 8303979217

  • देवरिया सदर- 8303098950

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

हादसे के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है:

  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

  • 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

हादसे के कारणों की जांच शुरू

रेलवे अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

Pls read:Uttarpradesh: यूपी की राजनीति में गरमाहट:  केशव मौर्या की दिल्ली यात्रा ने बढ़ाई हलचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *