Punjab: लड़कियों का हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक बड़ा कदमः बनवारी लाल पुरोहित – The Hill News

Punjab: लड़कियों का हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक बड़ा कदमः बनवारी लाल पुरोहित

खबरें सुने

• पंजाब एवं चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के 300 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
• कुल 20.70 लाख रुपये के नकद पुरस्कार सहित प्रशंसा-पत्र किये प्रदान

चंडीगढ़, 16 जुलाईः पंजाब एवं चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रोत्साहित करने एवं सशक्त बनाने की पहल के तहत, पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री बनवारी लाल पुरोहित ने आज पंजाब राजभवन में पंजाब एवं चंडीगढ़ के कक्षा 10वीं व 8वीं के 300 छात्रों को नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया।
अपने बधाई भाषण के दौरान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि आज सम्मानित किए गए 300 विद्यार्थियों में से 247 छात्राएं हैं, जो दर्शाता है कि लड़कियां सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
राज्यपाल ने युवा विद्यार्थियों से कहा कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक आवश्यकता अनुसार कौशल से खुद को समृद्ध करें, ताकि वे वैश्विक स्तर पर अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें। उन्होंने एक खुशहाल व सफल जीवन हेतु दूरदराज और वंचित क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
राज्यपाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और कई अन्य महान भारतीय हस्तियों ने बहुत गरीब पृष्ठभूमि से होने के बावजूद अपनी ईमानदारी और समर्पण के चलते जीवन में सफलता की बड़ी-बड़ी ऊंचाइयों को छूआ जो प्रेरणा के महान स्रोत हैं। उन्होंने बच्चों से ऐसे नायकों को अपना आदर्श बनाने के लिए कहा, जिन्होंने अपना जीवन सादगी, ईमानदारी से जिया और राष्ट्र के विकास के लिए पूरी लगन और दृढ़ता के साथ काम किया। राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को अपने जीवन में ईमानदार और सरल जीवनशैली अपनानी चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि ‘द सोसायटी फॉर एम्पावरमेंट ऑफ डिसएडवांटेज्ड टैलेंटेड यूथ’ ने पंजाब और यू.टी. चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के कक्षा 10वीं और 8वीं के मेधावी छात्रों को 20.70 लाख रुपए की नकद छात्रवृत्ति और प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित करने की पहल की है। इससे पहले इस साल फरवरी में इसी पैटर्न पर 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था और अब यह प्रथा नियमित आधार पर जारी रहेगी।
गौरतलब है कि आज सम्मानित किए गए 300 विद्यार्थियों में पंजाब से 225 और यू.टी. चंडीगढ़ से 75 विद्यार्थी शामिल हैं। पुरस्कार राशि के रूप में कक्षा 10वीं के प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपए और कक्षा 8वीं के प्रत्येक विद्यार्थी को 5 हजार रुपए दिए गये। इन उच्च उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 247 लड़कियां हैं। पंजाब के कुल 225 में से 151 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इसके अलावा पंजाब के 51 उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र सीमावर्ती जिलों से हैं और लगभग 40 कंडी क्षेत्र से हैं।

 

Pls read:Punjab: लोक कल्याण योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक जल्द पहुँचाया जाए: डा. बलजीत कौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *