चारधाम यात्रा में बढ़ती अव्यवस्थाओं के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंच यात्रा का जायजा लिया। बड़कोट पहुंचकर सीएम धामी ने यमुनोत्री धाम यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएम धामी ने यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर बड़कोट में बने पंजीकरण जांच केंद्र पर पंहुचकर यात्रियों की समस्याएं सुनी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच देख श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और एकाएक कर सूबे के मुखिया को अपनी समस्या बताने लगे। पंजीकरण जांच केंद्र के बाहर मौजूद श्रद्धालुओं ने सीएम धामी को अपनी समस्या बताई। जिसके बाद सीएम धामी ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश किया।