नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, अब तक 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में दहशत का माहौल है।
रशियन सर्वर से भेजे गए ईमेल: शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ईमेल रशियन सर्वर का इस्तेमाल करके भेजे गए हैं, हालांकि यह भी संभव है कि यह साजिश भारत में ही रची गई हो। सभी स्कूलों को एक जैसा ईमेल मिला है और इसमें डॉट कॉम के बाद ‘आरयू‘ लिखा हुआ है, जो रूस की तरफ इशारा करता है।
स्कूलों में छुट्टी, हाई अलर्ट: एहतियात के तौर पर प्रभावित स्कूलों और कई अन्य स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उपराज्यपाल ने लिया जायज़ा: मामले की गंभीरता को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खुद मॉडल टाउन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। गृह मंत्रालय में भी इस मामले पर उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें गृह सचिव अजय भल्ला और आईबी चीफ भी शामिल हुए।
स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच जांच में जुटी: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है। इंटरपोल से भी मदद मांगी गई है। पुलिस का मानना है कि यह किसी की दहशत फैलाने की कोशिश हो सकती है।
पुलिस ने की अपील: दिल्ली पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दें।
Pls read:Uttarakhand: पौड़ी के किम गांव में बाघ का हमला, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल