उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे कल होंगे घोषित
देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम कल यानी 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 11:30 बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य) के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
-
उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
-
होम पेज पर “UK Board 10th/12th Result 2024“ लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
अंक सुधार परीक्षा के नतीजे भी होंगे जारी:
30 अप्रैल को ही अंक सुधार द्वितीय परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
Pls read:Uttarakhand: गंगा नदी में डूबे दो पर्यटक, चार को बचाया