देहरादून। लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें उत्तराखंड की लोकसभा तीन सीटों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया गया है। पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को टिकट दिया गया है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: सीएम धामी से मिले वित्त मंत्री अग्रवाल