एक तरफ सरकार मीठे वादे कर कर जनता को लुभाने का काम कर रही है वहीं धरातल पर हालात कुछ और ही नजर आ रहे हैं भाजपा का कहना है चाहे देश हो या प्रदेश विकास के नाम पर किसी भी प्रकार की कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी लेकिन बड़ी संख्या में हो रहे आंदोलन कुछ और ही बयान कर रहे आंदोलनकारियों की मांग पूरी करने की बात किसान आंदोलन के सरकारी कर्मचारियों की मांग पूरी करने के बाद भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही हालत देहारादून के पलटन बाजार के व्यापारियों में भी नजर आ रहे हैं जहां वह लगातार चल रहे स्मार्ट सिटी के काम से परेशान हैं और चाहते हैं यह काम जल्द से जल्द पूरा हो सके इसी के लिए उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर यह काम जल्द पूरा नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा